मुजफ्फर नगर, सितम्बर 8 -- उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएससी) द्वारा आयोजित प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (पीईटी) रविवार को सम्मन्न हो गई। दूसरे दिन भी 22 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियो में परीक्षा हुई, जिसमें 16,181 अभ्यर्थी उपस्थित रहे, जबकि 3979 ने परीक्षा छोड़ दी। दो दिनों में कुल 8256 अभ्यर्थियों ने टीईटी की परीक्षा मुजफ्फरनगर में छोड़ी है। इसके साथ ही पुलिस व सेक्ट्रर मजिस्ट्रेट भ्रमणशील रहे। पीईटी परीक्षा का रविवार को अंतिम दिन रहा। इसमें अमरोहा, बिजनौर सहित विभिन्न जिलों से जनपद के 22 केंद्रों पर पहुंचे अभ्यर्थियों ने पहली पाली में परीक्षा दी। पहली पाली सुबह 10 बजे शुरू हुई, जिसमें कुल 10080 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 8018 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 2062 अनुपस्थित रहे। वहीं दूसरी पाली में भी 10,080 अभ्यर्थियों ...