मुंगेर, मई 11 -- मुंगेर, एक संवाददाता। बिहार कर्मचारी चयन आयोग, पटना की ओर से कार्यालय परिचारी पद के लिए प्रारंभिक परीक्षा रविवार को मुंगेर जिले में 22 केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी। एकल पाली में आयोजित परीक्षा दोपहर 12 बजे से अपराह्न 2 बजे तक होगी। परीक्षा के सफल, निष्पक्ष एवं कदाचारमुक्त संचालन को लेकर शनिवार को समाहरणालय स्थित संग्रहालय सभागार में जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक ब्रीफिंग बैठक आयोजित की गई, जिसमें सभी पदाधिकारी, दंडाधिकारी एवं केंद्राधीक्षक उपस्थित रहे। बैठक में जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि, परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके साथ ही उनके द्वारा सभी कर्मियों को निर्देशित किया गया कि, वे समय से पूर्व ड्यूटी पर पहुंचें और पूर्ण सतर्कता बरतें। परीक्षा में श...