बलिया, अक्टूबर 13 -- बलिया, संवाददाता। प्रांतीय सिविल सेवा (पीसीएस) प्री की परीक्षा रविवार को जनपद के 22 केंद्रों पर हुई। दो पालियों सुबह साढ़े नौ बजे से साढ़े 11 बजे तक तथा दोपहर बाद ढाई बजे से साढ़े चार बजे तक आयोजित इस परीक्षा में कुल 9624 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। हालांकि दोनों पालियों में करीब आठ हजार परीक्षार्थी शामिल हुए। परीक्षा के दौरान सभी केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे। बायोमेट्रिक और आईकार्ड के मिलान के साथ ही अन्य सुरक्षा मानकों को पूरा करने के बाद ही परीक्षार्थियों को सेंटरों में प्रवेश करने की अनुमति दी जा रही थी। परीक्षा केंद्रों के बाहर सादे वर्दी में मौजूद एलआईयू की टीम मेटल डिक्टेटर से जांच कर रही थी। परीक्षा की निगरानी सीसीटीवी कैमरों से की गयी। पुलिस और प्रशासनिक अफसर परीक्षा के दौरान चक्रमण करते रहे। पह...