देहरादून, सितम्बर 18 -- देहरादून में आई आपदा के 24 घंटे के बाद बच्चे समेत सात लोगों के शव बरामद किए गए। मौत का आंकड़ा बढ़कर अब 22 हो गया है। 15 लोग अब भी लापता हैं। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की ओर से सहस्रधारा क्षेत्र और फुलेत में रेस्क्यू शुरू किया गया है, लेकिन वहां मलबे में दबे लोगों का पता नहीं चल सका है। दून में 15-16 सितंबर को अतिवृष्टि और नदी-नालों में उफान से जानमाल का भारी नुकसान हुआ। मंगलवार को प्रशासन ने दावा किया था कि 13 लोगों की मौत हुई और 16 लोग लापता थे। बुधवार को प्रशासन ने मृतक और लापता लोगों की सूची जारी की है। इसमें 18 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है जबकि 15 लापता हैं। 13 लोगों के शव 16 सितंबर को बरामद हुए थे जबकि देर रात को 5 शव और बरामद किए गए। इनमें विकासनगर से लापता दो महिलाओं और एक युवक का शव सहारनपुर में मिला है। इनकी प...