गोरखपुर, मई 20 -- शिवम सिंह गोरखपुर। बीते 16 वर्ष से प्रशासन को डीएम के आश्वासन की याद दिलाते हुए थक चुके गीडा के जंगीलाल निषाद ने अब नौकरी के लिए सीएम से फरियाद की है। उनका कहना है कि वर्ष 2009 में पुलिस और बदमाशों से मुठभेड़ में चार बदमाश गोली लगने के बाद नदी में गिर गए थे, इसमें से एक लाश खोजे नहीं मिल रही थी। तब तत्कालीन डीएम ने यह एलान कराया था कि जो भी गोताखोर लाश को बाहर निकाल देगा, उसे सरकारी नौकरी दे दी जाएगी। तीन दिन खोजने के बाद नदी से लाश तो निकाल दिया, लेकिन नौकरी नहीं मिली। कुछ दिन तक सहजनवा थाने पर काम भी कराया गया और थानेदार रुपये भी दिए, लेकिन बाद में हटा दिया गया। अब जंगीलाल डीएम के उसी आश्वासन को याद दिलाकर नौकरी की मांग कर रहे हैं। सीएम के जनता दर्शन में पेश हुए जंगीलाल के प्रार्थना पत्र पर पुलिस को जांच कराने के लिए क...