सीतामढ़ी, नवम्बर 16 -- सोनबरसा। एसएसबी 51वीं बटालियन के जवानों ने शनिवार को अलग-अलग स्थाने से भारी मात्रा में गांजा के साथ एक बाइक सवार तीन नेपाली तस्कर को पकड़ने में सफलता पाई है। पकड़े गए तस्कर की पहचान सर्लाही जिला परसा थाना क्षेत्र के नोकईलवा गांव निवासी जगमोहन महतो के पुत्र अनुरोध कुमार व संग्रामपुर थाना क्षेत्र के संग्रामपुर वार्ड दो निवासी लक्ष्मी पासवान के पुत्र उपेन्द्र पासवान एवं मोहतरी जिला कांछी बाजार थाना क्षेत्र के लक्ष्मीणीया गांव वार्ड 7 निवासी राम प्रसाद महतो के पुत्र सुकेश कुमार के रुप में की गई है। कम्पनी कमांडर सहायक सेना नायक पवन खराटे ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि नेपाल से भारतीय सीमा क्षेत्र में गंजा का खेप आने वाला है तो इंदरवा बीओपी के जवानों ने पीलर संख्या 319 सहोरबा गांव‌ के समीप से तस्कर झोला लेकर आ रहा था...