बस्ती, नवम्बर 26 -- बस्ती। रिंग रोड बस्ती पर पड़ने वाले जमीन संबंधी विवाद जल्द दूर होगा। मुआवजा व पैमाइस संबंधी समस्याओं को दूर करने के लिए सीआरओ ने क्षेत्रीय अधिकारियों को निर्देशित किया है। सीआरओ कीर्ति प्रकाश भारती ने एसडीएम सदर को लिखे पत्र में कहा कि राधिका पत्नी रामकेश निवासी निवासी कोठवा भरतपुर तहसील बस्ती ने प्रार्थना-पत्र देकर बताया कि उनकी भूमि बस्ती रिंग रोड में जा रही है। गाटा संख्या 853मिन होने के कारण उन्हें भुगतान नहीं मिल पा रहा है। बस्ती रिंग रोड के निर्माण में प्रभावित राजस्व ग्राम कोठवा भरतपुर मिनजुमला नंबरों का सुस्पष्ट हिस्साकसी रिपोर्ट जांच कर जांच आख्या भूमि अध्याप्ति कार्यालय में एक सप्ताह में भेजें, जिससे मुआवजा संबंधी अग्रिम कार्रवाई की जा सके। इसी प्रकार एसडीएम सदर और पीडी निर्माण इकाई को लिखे पत्र में कहा कि रा...