भभुआ, सितम्बर 27 -- दुर्गावती नदी में सबार और शिवपुर गांव के पास मिलेगी सुविधा अब रोहतास के चेनारी बाजार में उपज पहुंचाना हो जाएगा आसान (पेज चार) रामपुर, एक संवाददाता। भभुआ विधायक भरत बिंद ने शनिवार को रामपुर प्रखंड में 22 करोड़ रुपयों की लागत से बनने वाले दो पुलो का शिलान्यास किया। एक पुल पर 11 करोड़ रुपए खर्च होगा, जिसकी लंबार 100 मीटर होगी। नारियल फोड़कर शिलान्यास करने के बाद विधायक ने कहा कि अब रोहतास और कैमूर जिले के लोग आसानी से आ-जा सकेंगे। रामपुर के ग्रामीण खरीद-बिक्री करने या मरीजों का इलाज कराने के लिए आसानी से जा सकते हैं। कैमूर के सबार, पांडेयपुर, झाली, बहेरी के अलावा अन्य गांव के लोगों को चेनारी जाने के लिए 5 से 10 किमी. की दूरी तय करने पड़ती थी। अब सबार गांव के पास पुल निर्माण हो जाता है तो मात्र 2 किमी दूरी तय कर चेनारी पहुंच ज...