प्रयागराज, सितम्बर 19 -- प्रयागराज। प्रयागराज जंक्शन से मुजफ्फरपुर जाने वाली बापूधाम एक्सप्रेस 22 और 24 सितंबर को निरस्त रहेगी। बताया जा रहा है कि गोरखपुर-डोमिनगढ़ रेलखंड में तीसरी लाइन के नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से ही 14111/14112 बापूधाम एक्सप्रेस को निरस्त किया जा रहा है। उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि इसके अलावा 25 सितंबर को प्रयागराज जंक्शन के रास्ते चलने वाली 11037 पुणे-बढ़नी एक्सप्रेस मऊ तक ही जाएगी। मऊ से ही 27 सितंबर को 11038 बढ़नी-पुणे एक्सप्रेस की वापसी होगी। इस दौरान इस ट्रेन का मऊ से बढ़नी तक संचालन दोनों ओर से निरस्त रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...