बाराबंकी, मई 2 -- बाराबंकी। जिले में संचालित राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालयों में अब देर से आने और जल्दी चले जाने वाले चिकित्सक व अन्य स्टॉफ पर डीएम के निर्देश पर शिकंजा कसने जा रहा है। डीएम के निर्देश पर जिला आयुर्वेदिक चिकित्सालय के प्रभारियों को बायोमैट्रिक उपस्थिति दर्ज कराने के आदेश दिए है। यह प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने जा रही है। जिले में 22 राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित हैं। नगर के राजकीय चिकित्सालय में बीते दिनों हिन्दुस्तान की पड़ताल में कई चिकित्सक समय से नहीं पहुंचे थे। यहां मरीजों ने बताया कि नौ बजे के बाद चिकित्सक व स्टॉफ आता है। हैदरगढ़ चिकित्सालय की एक उपचारिका नगर में नियम विरुद्ध संबद्ध होने से वहां पर एक पद रिक्त चल रहा है। जबकि नगर में उपचारिकाओं के पद से ज्यादा कर्मचारी हैं। इसकी श...