नई दिल्ली, मार्च 17 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। पूर्वी जिले की लक्ष्मी नगर पुलिस ने रविवार को 22 आपराधिक मामलों में शामिल एक कुख्यात बदमाश को पकड़ा है। पुलिस उपायुक्त अभिषेक धानिया ने बताया कि इसके कब्जे से चोरी के तीन दोपहिया, दो मोबाइल फोन व नौ सिम कार्ड बरामद हुए हैं। इसकी पहचान ऊर्जा विहार, मंडावली निवासी वसीम के रूप में हुई है। आरोपी मंडावली थाने का घोषित अपराधी और स्मैकिया है। पूछताछ में पता चला है कि आरोपी स्मैक व अन्य बुरी लतों को पूरा करने और आसानी से रुपये कमाने के लिए वाहनचोरी व अन्य आपराधिक वारदातों को अंजाम देता है। इसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने वाहनचोरी के चार मामले सुलझाने का दावा किया है। आरोपी ने गत नौ मार्च को लक्ष्मी नगर के जवाहर पार्क इलाके में वाहनचोरी की वारदात को अंजाम दिया था। इसके बाद जांच में सीसीटीवी कैमरों क...