पीलीभीत, अप्रैल 10 -- मरौरी ब्लॉक सभागार में पेंशनर्स एसोसिशन की मीटिंग अध्यक्ष हशमुद्दीन खान की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें पुरानी पेंशन बहाली समेत कई समस्याओं पर मंथन किया। मीटिंग में विभिन्न विभागों के पेंशनर्स मौजूद रहे। जिसमें दो प्रतिशत महंगाई लागू होने पर कार्यरत के कर्मचारियों की बधाई दी। उससे पेंशनर्स को वंचित रखा गया है। जिस पेंशनर्स में काफी रोष दिखा। प्रांत के निर्देशानुसार 22 अप्रैल को कचहरी प्रांगण में धरना दिया जाएगा तथा जिला अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा जाएगा जो प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री को संबोधित होगा। धरने सभा पेंशनर्स चाहे वे शिक्षक हों या कर्मचारों हों। सभी को आवश्यक रूप से आना है। यह धरना पूरे देश में होगा। ज्ञापन का नमूना प्रांत से एक दो दिन में प्राप्त हो जाएगा, तभी आप सबको तथा प्रशाशन को भेज दिया जाएगा। हरदे...