गोपालगंज, अगस्त 19 -- जिले में अब तक सामान्य से 45 फीसदी कम हुई है मानसून की बारिश धान की फसल को बचाने के लिए किसानों को करनी पड़ रही है सिंचाई इंफो 20 से 24 अगस्त तक उत्तर बिहार के जिलों में आसमान में छाए रहेंगे बादल 33 से 35 डिग्री अधिकतम तापमान के रहने का है पूर्वानुमान फोटो- 7- जिले के हजियापुर में मंगलवार को आसमान में मंडराते उजले-उजले बादल गोपालगंज,हिन्दुस्तान संवाददाता । जिले में अब तक सामान्य से लगभग 45 प्रतिशत कम वर्षा दर्ज की गई है। इसके चलते किसानों को धान की फसल की सिंचाई करनी पड़ रही है। जिले में 20 जून को मानसून पहुंचा था। लेकिन,कुल मिलाकर अब तक आठ दिनों को छोड़कर अच्छी बारिश नहीं हुई है। कभी रिमझिम तो कभी तल्ख धूप और उमस से लोग बेहाल हैं। मंगलवार को भी आसमान में कई बार बादल घिरे, लेकिन बरसे नहीं। अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल...