हरिद्वार, अगस्त 20 -- हरिद्वार। भारत डेवलपमेंट एंड स्कीम एक्सपो, एग्री एंड होर्टी एक्सपो, हिमालय एमएसएमई एक्सपो 22 अगस्त से प्रेम नगर आश्रम में शुरू होगा। इसमें देशभर की करीब 180 कंपनियों के साथ ही भारत सरकार और उत्तराखंड सरकार के कई विभाग भाग ले रहे हैं। प्रदर्शनी में कृषि, बागवानी से संबंधित जानकारी के साथ ही सरकारी विभागों की ओर से जनता के हित में चलाई जा रही एमएसएमई योजनाएं प्रदर्शित की जाएंगी। प्रदर्शनी के माध्यम से उत्तराखंड में निवेशकों को प्रोत्साहित किया जाएगा। प्रदर्शनी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार के कार्यकाल में किए गए जनहित के कार्य भी प्रदर्शित किए जाएंगे।। बीएसएल कॉन्फ्रेंस एंड एग्जिबिशन प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक भारत बालियान ने बताया कि प्रदर्शनी के माध्यम से उत्तराखंड सरकार की ओर से जनहित में किए गए कार्यों को ...