नई दिल्ली, अगस्त 13 -- Rashifal Mercury Transit Budh Gochar:बुध का गोचर कुछ ही दिनों में होने जा रहा है। इस समय कर्क राशि में विराजमान हैं ग्रहों के राजकुमार, जो चंद्र देव की राशि है। वहीं, बुध पुष्य नक्षत्र में संचरण कर रहे हैं, जिसके स्वामी ग्रह शनि माने जाते हैं। कुछ ही दिनों बाद बुध ग्रह पुष्य नक्षत्र से अश्लेशा नक्षत्र में गोचर करने जा रहे हैं। बुध का ये नक्षत्र परिवर्तन सभी राशियों पर प्रभाव डालेगा। अश्लेशा नक्षत्र के स्वामी स्वयं बुध माने जाते हैं। अश्लेशा नक्षत्र में बुध का गोचर कुछ राशियों को बेहद ही शुभ फल देने वाला है। कुछ के लिए ये परिवर्तन मुश्किल समय भी ला सकता है। आइए जानते हैं अश्लेशा नक्षत्र में बुध का गोचर किन राशियों के लिए उत्तम माना जा रहा है-22 अगस्त से इन राशियों का समय शानदार, बुध गोचर दिखाएगा अपना कमाल कर्क राशि: ...