अररिया, जुलाई 22 -- सिकटी।एक संवाददाता सिकटी प्रखंड अंतर्गत व्यापार मंडल सिकटी बरदाहा के प्रबंधक कार्यकारिणी की सदस्यों और अध्यक्ष पद के लिए चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है। राज्य निर्वाचन प्राधिकार के अनुसार अररिया जिले के सिकटी व्यापार मंडल के अध्यक्ष सहित कार्यकारिणी का चुनाव 26 अगस्त को होना है। नामांकन के लिए 11 और 12 अगस्त की तिथि तय की गई है, जबकि 13 और 14 अगस्त को नामांकन पत्रों की समीक्षा की जाएगी। वहीं, अभ्यर्थियों के नामांकन की वापसी के लिए आखिरी तारीख 19 अगस्त निर्धारित की गई है। राज्य निर्वाचन प्राधिकार के अनुसार 26 अगस्त के दिन व्यापार मंडलों के प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य व अध्यक्ष पद के लिए वोटिंग होगी। इसके लिए मतदाता सुबह सात बजे से लेकर 4:30 बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। वोटिंग खत्म होने के बाद ही मतगणन...