औरंगाबाद, अगस्त 19 -- औरंगाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। पटना हाईकोर्ट के वरीय अधिवक्ता सह बिहार प्रदेश जदयू विधि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष आनंद कुमार की अध्यक्षता में प्रदेश विधि प्रकोष्ठ की टीम 22 अगस्त को जिला विधिज्ञ संघ, औरंगाबाद में अधिवक्ताओं के साथ संवाद करेगी। जदयू प्रदेश विधि प्रकोष्ठ के महासचिव सह प्रवक्ता राजीव रंजन ने इसकी जानकारी दी। इस कार्यक्रम की तैयारी को लेकर जिला विधिज्ञ संघ, औरंगाबाद के अध्यक्ष विजय कुमार पांडेय की अध्यक्षता में एक बैठक जिला विधिज्ञ संघ में आयोजित की गई। भव्य स्वागत की रूपरेखा तैयार की गई। इस अवसर पर औरंगाबाद जिला जदयू विधि प्रकोष्ठ के इरशाद आलम, उदय कुमार सिन्हा, रामनरेश प्रसाद उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...