अयोध्या, सितम्बर 22 -- अयोध्या, संवाददाता। अशफाक उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान के प्रबंध निदेशक सूर्यकांत पाण्डेय ने कहा कि 2025 देश के इतिहास में शताब्दी वर्ष की तरह दर्ज किया जाएगा। वर्तमान वर्ष काकोरी एक्शन, कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना और आरएसएस की स्थापना हुई है। उन्होंने कहा कि तीनों घटनाएं भारतीय संस्कृति, राजनीति और आजादी की लड़ाई के लिए यादगार और इतिहास हैं। उन्होंने कहा कि नयी पीढ़ी तक इमानदारी से इस संदेश को पहुंचाने का दायित्व संस्थान को निभाना है। यह बातें संस्थान के अध्यक्ष ने रविवार को सिविल लाइन स्थित अंवतिका होटल में कही। बैठक में आगमी 22 अक्तूबर से 19 दिसंबर तक काकोरी एक्शन का शताब्दी वर्ष के आयोजन की सफलता पर चर्चा की गई। विभिन्न स्कूलों के गरीब छात्रों को नगद छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। शहादत दिवस पर अंध विद्याल...