उत्तरकाशी, अक्टूबर 21 -- विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम के कपाट बुधवार को अन्नकूट के पावन पर्व पर सुबह 11:36 बजे शीतकाल के लिए बंद किए जाएंगे। जबकि यमुनोत्री धाम के कपाट अगले दिन 23 अक्तूबर को भैयादूज के अवसर पर बंद होंगे। श्री पांच गंगोत्री मंदिर समिति व तीर्थ पुरोहितों ने गंगोत्री धाम के कपाट बंद होने की तैयारी शुरू कर दी है। बुधवार को गंगोत्री धाम के कपाट अन्नकूट पर्व पर अभिजीत मुहूर्त में सुबह 11 बजकर 36 मिनट पर श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ बंद किए जाएंगे। उसके बाद मां गंगा की विग्रह डोली भोगमूर्ति, आर्मी बैंड और स्थानीय वाद्य यंत्रों के साथ शीतकालीन प्रवास मुखबा गांव के लिए रवाना होगी। डोली रात्रि विश्राम मुखबा गांव से करीब दो किमी पहले मार्कडेंय मंदिर में करेगी और अगले दिन 23 अक्तूबर के मुखबा गांव पहुंचेगी। जहां आगामी शीतकाल के 6 माह तक श्...