नई दिल्ली, अक्टूबर 27 -- Adani Energy Solutions Q2 Result: अडानी ग्रुप की प्रमुख बिजली ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड (AESL) ने सितंबर 2025 को समाप्त तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी किए हैं। कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 21% घटकर Rs.534 करोड़ रह गया, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह Rs.675 करोड़ था। कंपनी ने कहा कि परिचालन आय में हालांकि बढ़ोतरी दर्ज की गई है। तिमाही के दौरान रेवेन्यू 6.7% बढ़कर Rs.6,595 करोड़ रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में Rs.6,183 करोड़ था। बता दें कि कल मंगलवार को कंपनी के शेयर फोकस में रह सकते हैं। आज सोमवार को कारोबार के दौरान इसमें हल्की तेजी थी और यह Rs.945.05 पर पहुंच गया था।EBITDA में 28% की बढ़त, मार्जिन में सुधार वित्तीय प्रदर्शन के अन्य संकेतक मज...