गोरखपुर, दिसम्बर 3 -- गोरखपुर, निज संवाददाता छह जून को लॉन्च हुए उम्मीद पोर्टल पर वक्फ संपत्तियों का विवरण अनिवार्य रूप से छह माह के भीतर 5 दिसंबर तक अपलोड करना है लेकिन गोरखपुर में 28 नवंबर तक 22.64 प्रतिशत वक्फ संपत्तियों का डाटा अपलोड हो पाया है। जानकारी के अनुसार, अब तक सुन्नी संप्रदाय की 964 वक्फ संपत्तियों में से 218 और शिया संप्रदाय की तीन वक्फ संपत्तियों में एक का डाटा ही अपलोड हुआ है। ऐसे में जिन वक्फ संपत्तियों का डाटा अपलोड नहीं हो पाया है, उसके मुतवल्ली (संरक्षक) परेशान हैं। शहर काजी मुफ्ती मोहम्मद अजहर शम्सी और समाजसेवियों ने पत्र लिखकर पीएम से तिथि आगे बढ़ाने की मांग की है। शहर काजी मुफ्ती मोहम्मद अजहर शम्सी ने कहा दशकों पुराने कागजात इकट्ठा करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में न तो जागरूक किया गया और न ...