जौनपुर, फरवरी 21 -- जौनपुर। यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर तैयारी जोरों पर चल रही है। शनिवार को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के कर्मचारियों की मौजूदगी में शिया कालेज के कोठार से केन्द्रों पर प्रश्नपत्र भेजे जा रहे है। 218 केंद्रों पर प्रश्नपत्र भेजने के लिए लगे 20 वाहन लगाए गए है। सुरक्षा को देखते हुए दर्जनों पुलिस कर्मी मौके पर तैनात किए गए थे। जिस वाहन से प्रश्न पत्र व कापी भेजे जा रहे थे उन वाहनों पर दो सिपाही भी जा रहे थे। जिले में 218 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है। हाईस्कूल में 74 और इंटरमीडिएट में 80 हजार छात्र परीक्षा में शामिल होगें। छह जोनल मजिस्ट्रेटों की निगरानी में परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने की तैयारी पूरी कर ली गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...