जहानाबाद, नवम्बर 3 -- अरवल, निज प्रतिनिधि। निर्वाचन कर्मियों के साथ-साथ पुलिस बल, होमगार्ड, स्वास्थ्य विभाग, परिवहन, विद्युत आपूर्ति, अग्निशमन दल आदि आवश्यक सेवाओं से जुड़े कर्मी यहां अपना मत डाल रहे हैं। इस अवसर पर 214-अरवल विधानसभा क्षेत्र और 215-कुर्था विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अरवल विधानसभा क्षेत्र के कुल 143 मतदाताओं ने तथा कुर्था विधानसभा क्षेत्र के कुल 74 मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान किया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि पोस्टल बैलेट प्रक्रिया पूर्ण रूप से पारदर्शी एवं गोपनीय है। मतदाताओं को मतदान की पूरी प्रक्रिया के बारे में प्रशिक्षित कर्मियों द्वारा जानकारी दी जा रही है ताकि कोई भ्रम या कठिनाई न हो। उन्होंने यह भी बताया कि सभी मतपत्रों की सुरक्षित रख-रखाव की व्यवस्था निर्वाच...