अररिया, दिसम्बर 8 -- अररिया, वरीय संवाददाता अररिया जैसे छोटे शहर की भी हवा अब धीरे-धीरे जहरीली होती जा रही है। पिछले एक सप्ताह से पिछले एक सप्ताह से यहां की वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एक्यूआई का ग्राफ उपन नीचे होता रहा है। हालांकि एक दिसंबर के बाद सोमवार यानी आठ दिसंबर को ही एक्यूआई का ग्राफ दो सौ पार किया है। जबकि अन्य दिन 100-200 के बीच ही है। सोमवार की सुबह आठ बजे सीमांचल के चार जिलों में सबसे अधिक 217 एक्यूआई अररिया का ही रहा। वहीं किशनगंज का 142, कटिहार का 138 व पूर्णिया जिले का 102 रहा। पिछले एक सप्ताह में अररिया जिले के एक्यआई का आंकड़ा देखें तो एक दिसंबर को 206, दो को 168, तीन दिसंबर को 175, चार दिसंबर को 184, पांच दिसंबर को 164, छह दिसंबर को 185 व सात दिसंबर को 170 रहा। सोमवार एक्यूआई 217 रहा। पिछले साल तो जिले का एक्यूआई तीन सौ प...