सहरसा, जुलाई 23 -- सिमरी बख्तियारपुर, निज संवाददाता। श्रावण माह के समापन उपरांत भाद्र मास के द्वितीय रविवार, 17 अगस्त को आयोजित होने वाली 216 फीट ऊंची कांवर यात्रा को लेकर बाबा मटेश्वर धाम, कांठो में विधिवत ध्वजा पूजन और ध्वजारोहण का आयोजन किया गया। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सम्पन्न इस पूजन के साथ ही यात्रा की तैयारियों को औपचारिक रूप से आरंभ कर दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कांवरिया संघ के अध्यक्ष मुन्ना भगत ने बताया कि यह विशाल कांवर यात्रा बाबा मटेश्वर की प्रेरणा और कृपा से निकाली जा रही है। महादेव की अपार कृपा से इस वर्ष यात्रा नए कीर्तिमान स्थापित करेगी। भक्ति, अनुशासन और सेवा की मिसाल यह यात्रा पूरे क्षेत्र की आस्था का प्रतीक बन चुकी है। ध्वजारोहण समारोह में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही। इस अवसर पर शिवेंद्र...