मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 15 -- भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा विभाग के समग्र शिक्षा (माध्यमिक) अभियान के अंतर्गत सोमवार को डीआईओएस राजेश कुमार श्रीवास के निर्देशन में सभी राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में मिडलाइन असेसमेंट 2025 कार्यक्रम कराया गया। इस दौरान ओएमआर आधारित असेसमेंट में जिले के 49 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के कक्षा 9 के 2156 विद्यार्थी ने भाग लिया। जिले के 49 राजकीय विद्यालयों में हुई ओएमआर आधारित असेसमेंट परीक्षा चार विषयों में हुई। इसमें हिंदी, गणित, विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान से संबंधित पंद्रह-पंद्रह प्रश्न शामिल किए गए। इनके उत्तर विद्यार्थियों ने ओएमआर शीट पर अंकित किए। परीक्षा के बाद प्रश्नपत्र बुकलेट विद्यार्थियों को घर ले जाने के लिए प्रदान की गई, ताकि वे पुनः अभ्यास कर सकें और अपने प्रदर्शन का आत्ममूल्यांकन कर...