बदायूं, अगस्त 26 -- बदायूं, संवाददाता। परिषदीय स्कूलों की सत्र परीक्षा सोमवार से शुरू हो गयी जो कि 29 अगस्त को संपन्न होगी। पहले दिन की परीक्षा जिले के 2,155 स्कूलों में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुयी, कुल दो लाख दो हजार बच्चों ने परीक्षा दी। सभी ब्लॉकों के बीईओ ने अपने-अपने ब्लॉक क्षेत्र के स्कूलों का निरीक्षण किया। शैक्षिक सत्र 2025-26 की सत्र परीक्षा प्राथमिक,उच्च प्राथमिक एवं संविलियन विद्यालयों में करायी गयी। पहले दिन प्रथम पाली में कक्षा एक से पांच तक के छात्र-छात्राओं की मौखिक परीक्षा करायी गयी। कक्षा छह से आठ तक के छात्र-छात्राओं ने बेसिक क्राफ्ट कला, कृषि, गृह शिल्प की परीक्षा दी। द्वितीय पाली में 11:30 बजे से 1:30 बजे तक कक्षा छह से आठ के छात्र-छात्राओं ने खेल एवं शारीरिक शिक्षा, स्काउटिंग की परीक्षा दी। दो पालियों में संपन्न हुय...