लखनऊ, जून 17 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता राज्य आपदा मोचन बल उत्तर प्रदेश के सेनानायक डॉ सतीश कुमार की पहल आपदा शक्ति अभियान के तहत 215 छात्र और छात्राओं को विभिन्न आपदा प्रबंधन तकनीकों का व्यवहारिक और सैद्धांतिक प्रशिक्षण दिया गया। राज्य आपदा मोचन बल के सेनानायक डॉ. सतीश कुमार के निर्देशन में आपदा शक्ति अभियान के तहत लेखराज मार्केट स्थित पाथ फाइंडर डिफेन्स अकेडमी व पाठशाला एकेडमी, कपूरथला स्थित फिजिक्स वालाह व अलीगंज स्थित शुभ्रा रंजन आईएएस अकेडमी में मंगलवार को विशेष आपदा प्रबंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों को प्राथमिक उपचार और जीवन रक्षक तकनीक, आग लगने की स्थिति में बचाव एवं नियंत्रण, भूकंप और बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं में सुरक्षित व्यवहार, आपदा के समय जन-जागरूकता और रेस्क्यू ऑपरेशन की बुनियादी जानकारी मुहैया करायी गई। क...