आगरा, जुलाई 2 -- विश्व चिकित्सक दिवस के अवसर पर निशुल्क विशाल चिकित्सा शिविर का आयोजन शहीद नगर क्रॉसिंग स्थित उपाध्याय हॉस्पिटल पर डॉ.वरुण शर्मा, जितेंद्र कुमार शर्मा, डॉ.राजीव उपाध्याय और डॉ.नेहा उपाध्याय ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माला एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। हॉस्पिटल द्वारा दी जा रही मेडीकल सुविधाओं के बारे में बताया गया। ह्दय रोग विशेषज्ञ डॉ.वरुन शर्मा ने कहा कि वर्तमान जीवनशैली से रोगियों की संख्या निरंतर बढ़ रही है। ह्दय रोग, डायबिटीज, स्त्री एवं प्रसूति रोग, अस्थमा रोग, हड्डी रोग से संबंधित मरीजों को निशुल्क परामर्श दिया गया। करीब 215 मरीजों का सभी बीमारियों से संबंधित निशुल्क परीक्षण व आवश्यकतानुसार जांचें की गईं। मरीजों को निशुल्क दवाएं भी वितरित की गईं। डॉ.धीरज यादव, डॉ.विनीत वर्मा, डॉ.उदभव बंसल, डॉ.मनोज मालव डॉक्टरों ने ...