बक्सर, जुलाई 4 -- पेज पांच के लिए ----- लाभ 250 मजदूर स्थायी रूप से कर रहे कार्य, पीएफ में जमा होता है 36 मजदूरों का केवाईसी कम्पलीट नहीं होने से रुका गया था पैसा डुमरांव। नप में काम कर रहे मजदूरों को केवाईसी से जोड़ा जाना आवश्यक है। इससे जुड़ने वाले मजदूरों को सरकारी लाभ मिल सकता है। नप में इसका कार्यान्वयन अंतिम दौर में है। मजदूरों के कार्य को देख रहे स्वच्छता पदाधिकारी राजीव रंजन ने बताया कि 250 मजदूर नप के अधीन स्थायी तौर पर काम करते हैं। जिसमें 214 मजदूरों का केवाईसी जोड़ा जा चुका है। जिससे इनका पीएफ में पैसा जमा किया जा चुका है। अप्रैल माह के पीएफ का पैसा जिनका केवाईसी कम्पलीट है, उनका जमा हो चुका है। मई का केवाईसी भेजने की तैयारी चल रही है। उन्होंने बताया कि केवाईसी को लेकर एनजीओ को बाध्य किया जा रहा है। मई और जून के पीएफ का पैसा ज...