बलरामपुर, दिसम्बर 10 -- तुलसीपुर, संवाददाता। डीपीएस डिग्री कॉलेज में बुधवार को रोजगार मेले का आयोजित किया गया। तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला व गैसड़ी के पूर्व विधायक शैलेश सिंह शैलू ने रोजगार मेले का शुभारंभ किया। मेले में रोजगार की तलाश में भारी संख्या में महिला एवं पुरुष प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस दौरान 951 अभ्यर्थियों का पंजीयकर कर 737 का चयन भी किया गया। कार्यक्रम में जिला संयोजक अधिकारी मीता गुप्ता ने बताया कि रोजगार मेला युवाओं को हर दिन नए रोजगार के अवसर प्रदान करता है। मेले में आई विभिन्न कम्पनियों में कुल 951 अभ्यर्थियों का पंजीकरण किया गया। इनमें से 737 अभ्यर्थियों का चयन कर उन्हें आगामी चरण में विभिन्न कंपनियों में नियुक्ति के लिए बुलाया जाएगा। बताया कि मेले में कुल सात कंपनियां शामिल हुईं थीं, जिन्होंने अलग-अ...