किशनगंज, दिसम्बर 13 -- ठाकुरगंज (निज संवाददाता)। किशनगंज जिले में मादक पदार्थों के खिलाफ चल रहे विशेष अभियान के तहत गलगलिया पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पश्चिम बंगाल सीमा से सटे गलगलिया चेक पोस्ट पर शुक्रवार की देर रात की गई सघन वाहन जांच के दौरान पुलिस ने एक पिकअप वैन से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 213 किलोग्राम गांजा जब्त करते हुए वाहन चालक और सहचालक, दोनों संदिग्ध तस्करों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई जिला पुलिस कप्तान सागर कुमार के निर्देश पर की गई। उनके आदेश पर एनएच-327ई स्थित गलगलिया बैरियर पर शुक्रवार देर रात से ही विशेष वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था। जिसमें पुलिस ने गांजा के साथ तस्करों को धर दबोचा। इस अभियान का उद्देश्य सीमावर्ती इलाकों में सक्रिय मादक पदार्थ तस्करों पर नकेल कसन...