नई दिल्ली, अक्टूबर 22 -- तमाम प्रयासों के बावजूद दिल्ली में दिवाली पर प्रदूषण में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। क्लाईमेट ट्रेंड्स के विश्लेषण के अनुसार पिछले पांच वर्षों के दौरान दिवाली पर पीएम 2.5 की मात्रा सबसे ज्यादा रिकॉर्ड की गई है। यह स्थिति तब है जब हाल ही में एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि इस बार फसलों के अवशेष जलाने की घटनाओं में 77 फीसदी की कमी आई है। क्लाईमेट ट्रेंड्स के विशेषज्ञों ने दीवाली के एक दिन पहले, दिवाली के दिन और उसके एक दिन बाद के पीएम 2.5 के आंकड़ों का विश्लेषण किया। 2021-2025 तक की सभी दिवाली के आंकड़ों के विश्लेषण से स्पष्ट पता चलता है कि इस बार हवा में पीएम 2.5 की मात्रा सबसे ज्यादा दर्ज की गई। विश्लेषण में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों का इस्तेमाल किया गया। रिपोर्ट के अनुसार इस बार दिल्ली म...