आगरा, नवम्बर 10 -- ग्वालियर रोड स्थित रोहता के स्वामी धाम चौराहा निकट सिल्वर गोल्ड कॉलोनी में सोमवार से कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया। 211 महिलाओं ने सिर पर कलश रखकर आसपास की दर्जनों कॉलोनी में कलशयात्रा निकाल श्रीमद् भागवत कथा का निमंत्रण दिया। पंडित पुरुषोत्तमाचार्य के श्री मुख से भागवत कथा का भक्तों को रसपान कराया जाएगा। श्रीमद् भागवत कथा में परीक्षित पंडित भागीरथ शर्मा एवं अलका शर्मा ने सिर पर श्रीमद् भागवत कथा को रखकर महिलाओं के साथ मिलकर कलश यात्रा निकाली। स्थानीय निवासी मेहताब सिंह कर ने बताया है कि हर वर्ष मंदिर की स्थापना दिवस के मौके पर हर वर्ष श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन समस्त कॉलोनीवासी मिलकर करते हैं। इस मौके पर मौजूद रहे भागीरथ शर्मा, मनोज तिवारी, मेहताब सिंह चाहर, घनेंद्र भदोरिया, चौधरी करण...