मुजफ्फर नगर, जून 1 -- बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के तत्वावधान में रविवार को कराई गई बीएड प्रवेश परीक्षा चार केंद्रों पर हुई। परीक्षार्थियों ने दो पाली में परीक्षा दी। पहली पाली से 211 और दूसरी पाली से 191 अभ्यर्थी गैरहाजिर रहे। बुंदेलखंड विवि समेत स्थानीय सचल दल ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की गई। रविवार को पहली पाली की परीक्षा सुबह नौ से दोपहर 12 बजे तक हुई, जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर तीन से शाम पांच बजे तक हुई। परीक्षा एसडी डिग्री कालेज, डीएवी डिग्री कालेज, चौधरी छोटूराम डिग्री कालेज और जैन कन्या पाठशाला डिग्री कालेज में हुई। परीक्षा पर्यवेक्षक डा. एसपी सिंह और समंवयक डा. सीमा जैन ने चारों केंद्रों का निरीक्षण किया। वहीं विश्वविद्यालय स्तर से भी दो सदस्य टीम ने केंद्रों का नि...