बरेली, दिसम्बर 13 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। जिले के 16 परीक्षा केंद्रों पर शनिवार को जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया। जांच के बाद ही परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया गया। जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा छह में प्रवेश के लिए शनिवार को प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। जिले के 16 परीक्षा केंद्रों पर कुल 3745 परीक्षार्थियों ने यह परीक्षा दी, जबकि 2107 ने परीक्षा छोड़ी। परीक्षा के लिए जिले के विभिन्न विकास खंडों से कुल 5852 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। उपस्थित 3745 परीक्षार्थियों में 1992 छात्र और 1265 छात्राएं थीं। वहीं, 2107 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। प्रवेश परीक्षा को निष्पक्ष और सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन और नवोदय विद्यालय प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की थीं। सभी केंद्रों पर ...