नई दिल्ली, अक्टूबर 13 -- मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने एक साल के इंतजार के बाद अपनी G-क्लास ऑफ-रोडर के लिए डीजल इंजन ऑप्शन वापस ला दिया है। 2025 की शुरुआत में मर्सिडीज ने EQ टेक्नोलॉजी से लैस ऑल-इलेक्ट्रिक G 580 के साथ G-Wagen लाइन-अप का विस्तार किया, जो रेंज-टॉपिंग AMG G 63 में शामिल हो गया। 2.9 करोड़ रुपए की कीमत वाली मर्सिडीज G 450d के साथ, G-क्लास अब पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक व्हीकल में उपलब्ध है। पहले बैच में G-क्लास डीजल की केवल 50 यूनिट भारत में लाई गई हैं। G 450d अपने पुराने साथी (G 350d और G 400d) से ज्यादा पावरफुल है, जो पहले भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध थे। G 400d की तुलना में G 450d का 3.0-लीटर 6-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन 367 hp (37 hp ज्यादा) और 750 Nm (50 Nm ज्यादा) का पीक टॉर्क जनरेट करता है। 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम जर...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.