अररिया, दिसम्बर 2 -- सिकटी। एक संवाददाता सिकटी पुलिस ने सशस्त्र बलों के साथ रात्रि गस्ती के दौरान एक बाइक से 210 बोतल नेपाली शराब के साथ एक नेपाली तस्कर को गिरफ्तार किया। थाना के एसआई विनोद कुमार ने बताया कि वे सशस्त्र बल के साथ सिकटी बाजार मे रात्रि गस्ती पर थे। गुप्त सूचना मिली कि शराब का खेप बाइक पर गांधी चौक कुआंपोखर होकर भारतीय क्षेत्र में जाने वाला है। सूचना सत्यापन के लिए कुआंपोखर पहुंच वाहन चेकिंग करने लगे। पांच बजे सुबह दो व्यक्ति सवार एक बाइक पीछे बोरी लोड नेपाल की तरफ से आया लेकिन पुलिस पर नजर पडते ही वह बाइक घुमा भागने लगा। इस दौरान उनकी बाइक गिर गयी तो दोनो बाइक छोड़कर भागने लगा। जवानों ने खदेड़कर एक को पकड़ लिया। वहीं दूसरा तस्कर भागने में सफल रहा। गिरफ्तार तस्कर की पहचान नेपाल के मोरंग जिला अन्तर्गत रंगेली थाना के धानापट्टी नि...