मिर्जापुर, नवम्बर 3 -- मिर्जापुर। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत सोमवार को नगर के महुअरिया स्थित पीएमश्री राजकीय इंटरमीडिट कॉलेज के मैदान पर समारोहपूर्वक सामूहिक विवाह का कार्यक्रम आयोजित किया गया। सामूहिक विवाह में जिले के सदर तहसील के सिटी, पहाड़ी, कोन, मझवा और नगर पालिका के 211 वर-वधुओं ने साथ नवदांपत्य जीवन में प्रवेश किया। विवाह के मेगा इवेंट में अनुसूचित जाति के 134, अन्य पिछड़ावर्ग के 76 और एक अल्पसंख्यक वर्ग के जोड़े का निकाह कराया गया। वेद पंडितों के स्वास्ति वचान, शहनाई की धुन, सतरंगी आकर्षक पंडाल के तले मंडप में उल्लास के बीच विवाह हुआ। पूरे समारोह को जगह-जगह लगे एलसीडी स्क्रीन पर प्रसारित किया गया। वर-वधुओं के साथ ही उनके परिजन, रिश्तेदारों से पंडाल खचा-खच भरा रहा। एक साथ चार जोड़े वधू सूर्ख लाल रंग के ओहार, तो वर स...