दुमका, जून 3 -- दुमका, प्रतिनिधि। साहिबगंज जिले का रहनेवाले हर्ष गुप्ता ने दुमका के लॉज में रहकर कड़ी मेंहनत के बल पर जेईई एडवांस की परीक्षा में 210वां रैंक प्राप्त किया है। उन्होंने बताया कि वह रोजाना लगभग 8-9 घंटे सेल्फ स्टडी करता था। उनका लक्ष्य आईआईटी कॉलेज से कंप्यूटर इंजीनियर बनने का है। हर्ष के अनुसार सफलता के लिए पांच स्वर्णिम नियम हैं, जिसमें कड़ी मेहनत, कॅरियर मार्गदर्शन, सही शिक्षा, समर्पण और अनुशासन शामिल हैं। उन्होंने ये सब माता-पिता और शिक्षकों से सीखा है। हर्ष मध्यमवर्गीय परिवार से हैं। बताते हैं कि उन्हें फिल्में देखना पसंद नहीं है। उन्होंने फिल्मों में समय नहीं व्यतीत कर किताबों व तैयारी में समय लगाना सीखा है। वह अपनी मां के हाथ का बना खाना पसंद करते हैं। डेरी मिल्क चॉकलेट उन्हें काफी पसंद है। प्रतिदिन 8 घंटे तक पढ़ाई करत...