महाराजगंज, नवम्बर 26 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। आनंदनगर-घुघली वाया महराजगंज नई रेल लाइन में मुआवजा भुगतान में गड़बड़झाला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। मुआवजा बढ़वाने के नाम पर 42 लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले के बाद अब एक नया मामला सामने आया है। महुअवा गांव में नई रेल लाइन की राह में पड़े मकान का सर्वे करने के बाद मुआवजा बढ़ाकर 21.61 लाख रुपया अधिक भुगतान कर दिया गया है। मामला संज्ञान में आने के बाद रेलवे के इंजीनियर ने अधिक धनराशि के भुगतान की सूचना विभाग को भेज दी है। वहां से रिकवरी की प्रक्रिया शुरू होगी। महुअवा गांव की एक महिला डीएम को पत्र देकर शिकायत दर्ज कराई थी कि वह साढ़े तीन डिस्मिल भूमि बैनामा कराई थी। उसमें से कुछ हिस्से पर मकान का निर्माण कराया गया है। रेल लाइन निर्माण के के लिए उसके मकान व शेष भूमि का अधिग्रहण किया गया है...