जहानाबाद, अक्टूबर 3 -- अरवल, निज प्रतिनिधि। समाहरणालय सभागार में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के अंतर्गत आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देखा गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य भर से 25 लाख महिला लाभार्थियों के बैंक खातों में रोजगार हेतु 10-10 हजार रुपये की राशि का हस्तांतरण किया। इस राशि से महिलाएं रोजगार को करके अपने अपने आर्थिक स्थिती को मजबूत करेंगी। इस अवसर पर जिले के सभी प्रखंडों में समुदाय आधारित ग्राम संगठनों के माध्यम से भी कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा गया। कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी कुमार गौरव, जनप्रतिनिधि , जिला परियोजना प्रबंधक जीविका, अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारीगण एवं जीविका दीदियों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। अरवल जिला की कुल 21 हजार 19 महिला लाभार्थियों को महिला रोज...