सिद्धार्थ, मार्च 10 -- डुमरियागंज, हिन्दुस्तान टीम। बढ़नीचाफा नगर पंचायत स्थित मां दुर्गा मंदिर परिसर में रविवार को हिन्दू नववर्ष को लेकर चेयरमैन धर्मराज वर्मा की अध्यक्षता में तैयारी बैठक हुई। इसमें बलुआ समय माता स्थान को 21 हजार दीपों से जगमग करने, जागरण कार्यक्रम व भंडारा आयोजन को लेकर चर्चा की गई। चेयरमैन धर्मराज वर्मा ने कहा कि 30 मार्च को हिन्दू नववर्ष के उपलक्ष्य में धर्मरक्षा मंच के तत्वावधान में बलुआ समय माता स्थान को 21 हजार दीया जलाकर कर रोशन किया जाएगा। इसके अलावा जागरण कार्यक्रम व भंडारा का भी आयोजन होना है। साथ ही होली मिलन समारोह भी होना है। इसके लिए बनाई गई समिति के पदाधिकारी व सदस्य सभी तैयारियां अभी से करना शुरू कर दें, ताकि कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके। उन्होंने कार्यक्रम में बनी कार्य योजना की जिम्मेदारी सभी को देकर न...