बाराबंकी, दिसम्बर 8 -- बाराबंकी। फरवरी 2024 में हुई ग्राउंड बे्रकिंग सेरेमनी के बाद निवेश सारथी पोर्टल पर विभिन्न क्षेत्रों से 314 निवेशकों द्वारा अब तक 21854 करोड़ रुपये के एमओयू साइन हो चुके हैं। इसमें से 180 निवेशकों द्वारा इकाई स्थापना के लिए भूमि पूजन कर निर्माण प्रारम्भ किया जा चुका है। जिसका निवेश करीब 7261 करोड़ रुपये है। सभी निवेशकों के उद्योग शुरू होने पर 17571 लोगों को रोजगार प्राप्त होगा। 110 इकाइयों का शुरू हो चुका उत्पादन: जिले में आए निवेशकों में 110 निवेशकों द्वारा उद्योग स्थापित कर उत्पादन प्रारंभ किया जा चुका है। जिसमें सीपी मिल्क प्रोडक्ट मिल्क एन्ड मिल्क प्रोडक्ट, टाटा मोटो स्क्रैप लैंड -पुरानी गाड़ियों कि स्क्रैपिंग इकाई, रॉकवेल कूलटेक- कॉमर्शियल फ्रिज निर्माण, काई इंडस्ट्रीज-प्लास्टिक यूपीवीसी पैनल निर्माण, रिलायंस इंडस...