सिद्धार्थ, नवम्बर 17 -- सिद्धार्थनगर। मिशन शक्ति के तहत सिद्धार्थनगर पुलिस ने 21 स्थानों पर बहू-बेटी सम्मेलन का आयोजन कर 2344 महिलाओं व बालिकाओं को आत्मनिर्भरता, सुरक्षा, अधिकारों, सरकारी योजनाओं व हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी देकर जागरूक किया। साथ ही स्वयं के साथ होने वाले अपराध व उनसे बचने के बारे में भी जानकारी दी। पुलिस कर्मियों ने बताया कि हर महिला समाज की आधारशिला है और अपने अधिकारों के प्रति सजग रहना ही सशक्त समाज की पहचान है। उन्होंने कहा कि भय या संकोचवश मौन रहना अपराध को बढ़ावा देता है, अतः निडर होकर न्याय की मांग करना ही वास्तविक सशक्तिकरण है। उन्होंने किशोरियों को बाल विवाह, दहेज प्रथा, नशे की प्रवृत्ति, साइबर अपराध व गुड टच-बैड टच के बारे में जागरूक किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...