गिरडीह, नवम्बर 21 -- गिरिडीह। उपायुक्त रामनिवास यादव ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी एवं सभी बीडीओ/सीओ समेत अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि 21 से 28 नवंबर तक सेवा का अधिकार सप्ताह का आयोजन किया जायेगा। उक्त कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन एवं संचालन को लेकर सारी तैयारियां पूर्ण कर लें तथा अपने-अपने प्रखंड अंतर्गत सभी पंचायतों में शिविर का आयोजन सफलतापूर्वक कराते हुए ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ अवश्य दें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा निर्धारित तिथि को शिविर का आयोजन कर सरकार के विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं का अधिकाधिक लाभ आमजनों को ऑन स्पॉट दिलाना सुनिश्चित करें। शिविर के तहत अहर्ता प्राप्त व्यक्तियों को योजना का लाभ से वंचित नहीं रहना पड़े, इसका पूरा ...