आगरा, नवम्बर 3 -- आगरा, वरिष्ठ संवाददाता। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय ने सेमेस्टर परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। विवि संबद्ध महाविद्यालयों की स्नातक और परास्नतक विषम सेमेस्टर की परीक्षा 21 नवंबर से होंगी। परीक्षा लगभग महीने में पूरी करायी जाएंगी। विवि की ओर से जारी कार्यक्रम में परीक्षा 20 दिसंबर तक चलेंगी। विवि ने सोमवार को सेमेस्टर परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया। विवि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत संचालित होने वाले स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रमों की परीक्षा 21 नवंबर से कराएगा। विवि की ओर से जारी कार्यक्रम में परीक्षा तीन पालियों में करायी जाएंगी। परीक्षा को विवि 20 दिसंबर तक सम्पन्न कराएगा। परीक्षा में बीए, बीएससी, बीकॉम और एमए, एमएससी, एमकॉम के विषम सेमेस्टर की पढ़ाई कर रहे छात्र शामिल होंगे। परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओमप्रकाश...