पाकुड़, फरवरी 17 -- हिरणपुर। प्रखंड के दराजमाठ गांव में आगामी 21 फरवरी से सात दिवसीय भागवत कथा सह ज्ञान यज्ञ आयोजित की जाएगी। इसमें वृन्दावन धाम के आचार्य पीयूष कौशिक जी महाराज भागवत कथा में प्रवचन देंगे। इसकी जानकारी बाबा मनोकामना नाथ मंदिर समिति दराजमाठ के सदस्यों ने दी। बताया कि 21 फरवरी को प्रातः 8 बजे कलश यात्रा निकाली जाएगी। इसके उपरांत शाम 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक भागवत कथा होगी। जो अगले दिन से इसी समय में आयोजित की जाएगी। वहीं 27 फरवरी को दोपहर 2 बजे से शिव बारात भ्रमण एवं कथा के पश्चात रात्रि 10 बजे से शिव विवाह प्रारम्भ होना है। इसके साथ ही 28 फरवरी को पूर्णाहुति होगी। इसके लिए तैयारी जोर शोर से की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...