बेगुसराय, अगस्त 27 -- बेगूसराय, हिंप्र। बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ केंद्रीय समिति पटना के राज्यव्यापी आह्वान पर बुधवार को जिले के स्वयं सेवकों ने समाहरणालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने अपनी 21 सूत्री लंबित मांगों को लेकर आवाज बुलंद की। इस दौरान संघ के जिला अध्यक्ष अनिल राय के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी को मांग पत्र सौंपा। धरना सभा को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष अनिल राय ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय और पटना उच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद गृहरक्षकों को कर्तव्य भत्ता, महंगाई भत्ता और पुलिस को मिलने वाली अन्य सुविधाएं अब तक नहीं मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि लगातार कर्तव्य पर रहने के कारण गृहरक्षकों को महीने में कम से कम पांच दिन का छुट्टी भत्ता सहित अवकाश दिया जाए। महिला गृहरक्षिकाओं को दो दिन का वि...