बागेश्वर, सितम्बर 11 -- बागेश्वर। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल चुनाव की तैयारियों में जुट गया है। 21 सितंबर को मतदान तथा मतगणना होगी। जबकि 15 सितंबर से चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी। संभावित प्रत्याशियों ने प्रचार भी शुरू कर दिया है। जिसके लिए चुनाव अधिकारी नियुक्त कर दिया गया है। गुरुवार को देर शाम स्थानीय गुरुद्वारा परिसर में बैठक आयोजित हुई। जिलाध्यक्ष बबलू नेगी ने बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि चुनाव को निष्पक्ष बनाने के लिए टीम गठित की जाएगी। गुरुरद्वारा परिसर में ही चुनाव का कार्यालय भी बनाया जाएगा। स्वजराज भवन में नामांकन, मतदान तथा मतगणना होगी। यह प्रक्रिया 15 सितंबर सितंबर को आवेदन पत्र विक्री होंगे। 16 को नामांकन पत्रों को जमा किया जाएगा तथा उसी दिन जांच भी होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...